सुशांत की अंतिम यात्रा में की 8 लोग शामिल होंगे
-
उनके पार्थिव शरीर को विले पार्ले श्मशान घाट पर अग्नि दी जाएगी
परिवार के सदस्यों के अलावा अभिनेत्री कृति सेनन तथा श्रद्धा कपूर भी अंतिम यात्रा में शामिल
मुंबई 15 जून (एजेंसी ) बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है। सूत्रों की माने तो उनके पार्थिव शरीर को विले पार्ले श्मशान घाट पर अग्नि दी जाएगी। उनकी अंतिम यात्रा में 8 लोग शामिल होंगे तथा उनके पिता केके सिंह, बड़ी बहन और चचेरे भाई विधायक नीरज कुमार पटना से मुंबई पहुंच चुके हैं।
सुशांत के पार्थिव शरीर को कूपर अस्पताल से विले पार्ले श्मशान घाट लाया जा चूका है, जहाँ सुशांत के परिवार के सभी सदस्य मौजूद हैं। परिवार के अलावा अभिनेत्री कृति सेनन तथा श्रद्धा कपूर भी उनकी अंतिम यात्रा में पहुंची हैं। सूत्रों की माने तो सुशांत के भाई नीरज का कहना है कि परिवार पटना में अंतिम संस्कार करना चाहता था, पंरतु कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी।

सुशांत की कोराना जांच भी करवाई गयी थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के अनुसार सुशांत की मौत लटकने से हुई है तथा शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट या जोर-ज़बरदस्ती के निशान नहीं पाए गये।

34 वर्षीय सुशांत ने रविवार सुबह बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में खुदकुशी की, हालाँकि अभी तक किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं पाया गया । सूत्रों की माने तो पुलिस को उनके कमरे से एक फाइल प्राप्त हुयी, जिससे मालूम हुआ कि सुशांत पिछले छह माह से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। वहीँ सुशांत के मामा ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। साथ ही साथ जन अधिकार पार्टी के नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की।
सुशांत के भाई नीरज की माने तो किसी फिल्म के हाथ से चले जाने कोआत्महत्या की वजह नहीं मान सकते और न ही सुशांत किसी भी प्रकार के फाइनेंशियल क्राइसिस को झेल रहे थे। नीरज ने बताया कि इसी साल नवंबर-दिसंबर में सुशांत की शादी होने वाली थी।