Tamilrockers Leaks Movie Online to Download: तमिलरॉकर्स एक कुख्यात पाइरेटेड वेबसाइट है। यह रिलीज होने वाली नई फिल्मों को अपना निशाना बनाते हुए रिलीज वाले ही दिन लीक कर देती है।
Will Tamilrockers leaks Movie Online: पाईरेसी में नंबर वन वेबसाइट तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) पर बैन लगाने के आदेश दिल्ली हाईकोर्ट (Highcourt) ने आदेश दिए है। साउथ और बॉलीवुड फिल्मों को लीक कर निर्माताओं की नाक में दम करने वाली तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) को लेकर इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) को निर्देश दिया है कि तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) जैसी अन्य वेबसाइट जैसे कैटमूवीज, EZTV और लाइमटोरेंट आदि को सर्विस देना बंद करे।
इन सभी वेबसाइटस पर गैर-क़ानूनी प्रसारण और नेटफ्लिक्स जैसी टीवी सीरिज के डिस्ट्रीब्यूशन का आरोप है। जस्टिस संजीव नरूला के इस आदेश के चलते ISPs को इन सभी वेबसाइट के URL और IP एड्रेस को ब्लाक करना पड़ा।
आपको बता दें कि वार्नर ब्रोस की शिकायत के बाद ही कोर्ट ने इस मामले में सख्ती दिखाई है। वार्नर ब्रोस के अनुसार इस तरह की वेबसाइट ओरिजिनल कंटेंट को चुराने के अलवा स्ट्रीम, रीप्रोडूस और डाउनलोड की सुविधा दे उन्हें नुकसान पहुंचा रही है।
इससे पहले छिछोरे, साहो, जबरिया जोड़ी, मिशन मंगल, बाटला हाउस जैसी कई बड़ी फिल्में तमिलरॉकर्स पर लीक हो चुकी है, जो कि बॉलीवुड के लिए बेहद ही बुरी खबर है। बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत, धनुष और विजय तक ही फिल्मों को लीक करने में यह वेबसाइट आगे आती है।
कुख्यात पाईरेटेड वेबसाइट के तौर पर पहचान बना चुकी तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) हमेशा नयी फिल्मों को निशाना बनाती है। इसे वेबसाइट की हिम्मत ही कहेंगे कि बिना किसी खौफ के फिल्म रिलीज होने के चंद घंटो में फ़िल्में लीक कर दी जाती है। अब तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने दावा किया है कि उनकी वेबसाइट से न सिर्फ फिल्मों को डाउनलोड किया जा सकता है बल्कि उन्हें ऑनलाइन स्ट्रीम यानी कि ऑनलाइन देखा भी जा सकता है।