Tamilrockers Leaks Article 15 Full Movie Online to Download: इसी माह रिलीज हुई बॉलीवुड की दो सुपरहिट फिल्में भी पाइरेसी वेबसाइट का शिकार बन चुकी हैं। सलमान खान की भारत और शाहिद कपूर की कबीर सिंह दोनों ही फिल्मों को रिलीज के अगले ही दिन तमिलरॉकर्स ने लीक कर दिया। बहुत सारे लोग तमिलरॉकर्स की वेबसाइट से फिल्म की कॉपी डाउनलोड कर रहे हैं।
Tamilrockers Leaks Article 15 Full movie online to Download; आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म आर्टिकल 15 को ऑनलाइन लीक की जा चुकी है और इस बार भी तमिलरोकर्स (Tamilrockers) का ही नाम सामने आया है | पर इस बार तमिलरोकर्स (Tamilrockers) ने एचडी प्रिंट में लीक किया है जिसके चलते फिल्म निर्माताओं की चिंता बढ़ गयी है | चूँकि तमिलरोकर्स (Tamilrockers) वेबसाइट से फ्री में फ़िल्में डाउनलोड हो जाती है अत: निर्माताओं की चिंता और बढ़ गयी है | आपको बता दे कि तमिलरोकर्स एक पाइरेसी वेबसाइट है, जिसे बॉलीवुड व हॉलीवुड की फिल्मों को लीक करने के लिए बखूबी जाना जाता है |
तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 को एचडी प्रिंट में लीक कर फिल्म से जुड़े हर शख्स को मुश्किल में डाल दिया है | यकीनन इससे फिल्म की कमाई पर असर पड़ा होगा | फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है | फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा ईशा तलवार, सायानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा, मो जीशान अयूब और आयुष वर्मा मुख्य भूमिका में है | फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है | 30 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 91 करोड़ की कमाई कर पाइरेसी को बढ़ावा देने वाली वेबसाइट को चौका दिया है |
आज ये आलम है कि फिल्म रिलीज हुए ढंग से एक दिन भी नहीं होता ये फिल्मे पाईरेसी की भेट चढ़ चुकी होती है। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High court) के आदेश और पुलिस की सख्ती के बाद तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और वो कानून को गच्चा देने के लिए हर सप्ताह अपना डोमेन एड्रेस बदल देता है | डोमेन एड्रेस बदलने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि किसी भी वेबसाइट को ट्रेस करना मुश्किल हो जाता है | तमिलरॉकर्स कि इस हरकत के बाद से लगभग सभी फिल्म निर्माता परेशान है।