Tamilrockers Leaks Spider-Man Full Movie online to Download: यह पहली बार नहीं है जब किसी मार्वल फिल्म को रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक किया गया है। पिछली मार्वल फिल्में एवेंजर्स, एंडगेम्स का क्लाइमेक्स फाइट सीन भी फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले लीक कर दिया गया था।
Tamilrockers Leaks Spider-Man Full Movie online to Download: हॉलीवुड की फेमस फिल्म स्पाइडरमैन का नया पार्ट स्पाइडरमैन : फार फ्रॉम होम लीक हो चुकी है। मार्वल स्टूडियोज की यह सुपरहीरो वाली फिल्म एवेंजर के आगे की कहानी बताते हुए आगे बढती है।
जिसमे दिखाया गया है कि एवेंजर में थानोस के सफाये के बाद स्पाइडरमैन कहाँ है और क्या कर रहा है। हालाँकि रिलीज होते ही फिल्म को पाइरेसी का सामना करना पड़ा, जो कि निर्माताओं के लिए एक बड़े झटके की तरह है। वैसे तो फिल्म के लीक होने का ज्यादा असर इसकी कमाई पर नहीं पड़ने वाला है पर फिर भी कुछ न कुछ असर तो देखने को मिलेगा ही।
आपको बता दें कि भारत में रिलीज से पहले ही यह फिल्म इन्टरनेट पर लीक कर दी गयी थी, चूँकि फिल्म को वर्ल्डवाइड रिलीज नहीं किया गया है अत: ऐसा संभव हो सका। लीक वीडियो में चीनी सबटाइटल्स देखने को मिल रहे है जिससे अंदाज़ा लगाया गया है कि यह फिल्म चीन से लीक की गयी है । हालाँकि भारत में इसे हमेशा की तरह तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने लीक किया है |
आपको बता दे कि स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम ने चीन से पहले वीकेंड में 97 मिलियन डॉलर यानी करीब 668.7 करोड़ रुपए की कमाई की है । फिल्म का बजट 160 मिलियन डॉलर यानी करीब 1103 करोड़ रुपए है, जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1बिलियन से भी ज्यादा की कमाई कर पाइरेसी करने वाली वेबसाइट के मुंह पर ताला जड़ दिया है ।
टॉम हॉलैंड, जेक गिलेनहाल, शमूएल एल. जैक्सन और मारिया टोमी स्टारर इस फिल्म को जॉन वाट्स ने डायरेक्ट किया है, जो कि मार्वल स्टूडियोज की 23वीं सुपरहीरो फिल्म है। अब तक यह फिल्म अलग अलग केटेगरी में 5 अवार्ड अपने नाम कर चुकी है जिनमे सैटर्न अवार्ड और टिन चॉइस अवार्ड की अलग अलग केटेगरी शामिल है।