Tamilrockers Leaked Ardab Mutiyaran Full Movie Online to Download: फ्री की फिल्म देखने का चस्का लोगों को ऐसा लगा है कि वे तमिलरॉकर्स जैसी साइट के दीवाने हो गए हैं। तमिलरॉकर्स नई नई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों को ऑनलाइन लीक करके निर्माताओं के करोड़ों रुपए की चपत लगाता रहता है। इसी श्रृंखला में में तमिलरॉकर्स ने सोनम बाजवा की हालिया रिलीज फिल्म Ardab Mutiyaran को लीक कर दिया है।
Tamilrockers Leaks Ardab Mutiyaran Full movie Online to Download: सोनम बाजवा की पंजाबी फिल्म Ardab Mutiyaran रिलीज होने के साथ ही दर्शकों के दिलो दिमाग पर छा गई। फिल्म के निर्माता फिल्म की इस कामयाबी से खासे खुश नजर आ रहे थे तभी एक बुरी खबर ने जैसे उनकी खुशी पर मानो विराम लगा दिया हो। इस फिल्म को तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया। ऐसे में फिल्म के घटिया प्रिंट को लोग डाउनलोड करके आनलाइन देख रहे हैं। तमिलरॉकर्स आमतौर पर लोगों को फिल्म का HD प्रिंट फ्री में दिखाने का झांसा देती है।
असल में लोगों का फ्री में फिल्म में देखने का लालच लोगों को इस पाइरेसी साइट के चक्कर में डाल देता है। इससे पहले भी तमिलरॉकर्स ने कई सारी नई फिल्मों को आनलाइन लीक कर उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भारी नुकसान पहुंचाया है। तमिल रॉर्क्स इससे पहले ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वार को भी ऑनलाइन लीक कर चुका है। तमिलरॉर्क्स ने साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म सैरा नरसिम्हा रेड्डी के साथ भी यही किया।
सोनम बाजवा, निजा, सुधेश लहरी और राजीव मेहरा अभिनीत फिल्म Ardab Mutiyaran 17 अक्तूबर को सिनेमाघरों में आई। इस कॉमेडी रोमांटिक फिल्म में सोनम काफी हटकर रोल प्ले कर रही है। इस फिल्म में सोनम का किरदार एक फाइनेंस रिकवरी एजेंट का है। सच बात तो यह है कि किसी भी फिल्म के निर्माण में बहुत सारी मेहनत और पैसा खर्च किया जाता है लेकिन तमिलरॉकर्स जैसी वेबसाइट फिल्मों के साथ जो खिलवाड़ करती है उससे फिल्मों की कमाई पर बहुत असर पड़ता है।
Also Read: Filmyzilla 2019 News In Hindi
आपको बता दें कि तमिलरॉकर्स साइट को बंद कराने के लिए कई तरह के कदम उठाए गए हैं, लेकिन इस वेबसाइट को बंद कराने के सारे जतन बेकार गए। यह एक बहुत बड़ा गिरोह है जो हर हफ्ते नई नई फिल्मों को लीक करता है। माना जाता है कि इस वेबसाइट को कंट्रोल करने वाले लोग विदेशों में बैठे हैं। पाइरेसी मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन अभी तक मुख्य अपराधी तक नहीं पहुंचा जा सका है। फिल्म मेकर्स इस साइट की हरकतों से बहुत आजिज आ चुके हैं।