Tanhaji Full Movie Leaked Online to Download: मराठों के इतिहास पर आधारित तानाजी फिल्म में अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। तानाजी फिल्म को बड़े ही शानदार अंजाम में पर्दे पर उतारा गया है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसकी चर्चा जोरों पर थी और दर्शक बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे।
Tanhaji Full Movie Leaked Online to Download : मराठों के इतिहास पर आधारित फिल्म तानाजी जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ताना जी के रिलीज के साथ ही तमिलरॉकर्स ने इस फिल्म को भी अपना निशाना बना लिया है। तमिलरॉकर्स ने अजयदेवगन और काजोल की इस हालिया रिलीज फिल्म को भी ऑनलाइन लीक कर दिया है। फिल्म को बड़े ही शानदार अंदाज के साथ स्क्रीन पर उतारा गया है। फिल्म में मुख्य भूमिका में काफी समय बाद अजय देवगन और काजोल बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म में सैफ अली खान भी दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं।
माना जा रहा है कि फिल्म के ऑनलाइन लीक हो जाने से फिल्म निर्माताओं को खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है। तमिलरॉकर्स इससे पहले भी कई सारी फिल्मों को चूना लगा चुका है। हाल ही में रिलीज हुई छपाक के साथ भी तमिलरॉकर्स ने यही किया था। दीपिका पादुकोण की सोशल अवेयरनेस पर बनी फिल्म छपाक भी तमिलरॉकर्स के हत्थे चढ़ गई और तमिलरॉकर्स ने उसे ऑनलाइन लीक कर दिया। इतना ही नहीं विगत कुछ माह में तमिल रॉकर्स ने कई बड़ी फिल्मों को अपना निशाना बनाया है।
सलमान खान की दबंग 3, रानी मुखर्जी की मर्दानी, कार्तिक आयॅन की पति पत्नी और वो, ऋतिक रोशन की वॉर को भी तमिल रॉकर्स ने ऐसे ही ऑनलाइन लीक कर निर्माताओं को खासा चूना लगाया था। तमिलरॉकर्स फ्री में नई नई फिल्मों को एचडी प्रिंट में दिखाने का झांसा देता है। ऐसे में यूजर्स इस झांसे में आकर इस डोमेन पर से फिल्म को डाउनलोड करते हैं। दर्शकों के ऐसा करने से न सिर्फ फिल्म के कलाकारों की मेहनत जाया जाती है बल्कि निर्माताओं का लगा फिल्म में करोड़ों रुपया भी बेकार चला जाता है।
निर्माताओं की शिकायतों के बाद सरकार ने कई बार इस साइट पर प्रतिबंध लगाया है लेकिन हर बार यह नए नए डोमेन के साथ वापसी करती है।