क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ब्रीथ इंटू द शैडोज का टीजर रिलीज
-
सीरीज का ट्रेलर 1 जुलाई को रिलीज किया जाएगा
अमेजन ओरिजिनल की सीरीज ब्रीथ इंटू द शैडोज को 10 जुलाई को रिलीज
मुंबई 21 जून (एजेंसी) जल्द ही अभिषेक बच्चन को ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकेंगे, ये पहला मौका होगा जब अभिषेक किसी वेब सीरीज में नज़र आयेंगे। जी हां, अभिषेक बच्चन की पहली क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ब्रीथ इंटू द शैडोज का टीजर रिलीज हो चूका हैं। अमेजन प्राइम ने सीरीज का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखने के बाद पता चलता है कि सीरीज में अभिषेक की बेटी सिया के गुमशुदा होने और उसकी तलाश को लेकर पूरा ताना बाना बुना गया है ।
अमेजन प्राइम ने सोशल मीडिया पर सीरीज का टीजर शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि चाहे रोशनी से या परछाई से, हम जरूर तुम्हें वापस लेकर आएंगे। हालाँकि इससे पहले अभिषेक सीरीज का फर्स्ट लुक शेयर कर चुके थे, जिसमें वो अपनी गुमशुदा बेटी का पर्चा लिए बैठे हैं। सीरीज का ट्रेलर 1 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।
अमेजन ओरिजिनल की सीरीज ब्रीथ इंटू द शैडोज को 10 जुलाई को रिलीज की जाएँगी । अभिषेक के अलावा सीरीज में अमित साध भी नज़र आयेंगे, जो इस सीरिज के पहले भाग में सीनियर इंस्पेक्टर कबीर सावंत की भूमिका में थे। इस सीरिज में भी अमित अपने पुराने किरदार को निभाएंगे । इस सीरीज में लोकप्रिय कलाकार निथ्या मेनन और सैयामी खेर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।