मौसमी फ्लू और शरीर में दर्द जैसे शुरुवाती लक्षण पाए गये
-
कोरोना वायरस टेस्ट करवाने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई
15 महीने के बच्चे के कारण चिंता में है फ्रेडी
मुंबई, 13 मई (वेबवार्ता)। हॉलिडे : अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी, फाॅर्स 2 और रेस 3 जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके फ्रेडी दारुवाला के पिता का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) ने उनके बंगले को सील कर दिया है। फ्रेडी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनके पिता को मौसमी फ्लू और शरीर में दर्द जैसे लक्षण थे, शुरुवात में उन्होंने इस बात को हल्के में लिया परन्तु टेस्ट करवाने पर वो पॉजिटिव पाए गये ।
फ्रेडी ने कहा कि बीएमसी ने सलाह दी कि हम पापा को ऐसी जगह में रख सकते हैं, जहां कई रूम और वाशरूम हों, इसलिए हमने उन्हें घर में ही रखा। क्योंकि हमने सोचा कि अस्पताल किसी जरूरतमंद के काम आ सकता है। फ्रेडी दारुवाला के पिता 67 वर्ष के हैं और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। बीएमसी ने दारुवाला के बंगले के बाहर क्वांटाइन का बोर्ड लगा दिया है और इसे सील करने से पहले परिसर को सैनेटाइज कर दिया है।
फ्रेडी ने कहा कि उन्हें अपने पिता को होम आइसोलेशन में रखने में कोई दिक्कत नहीं हैं। क्योंकि उनके बंगले में कई कमरे हैं। लेकिन वे अपने 15 महीने के बेटे को लेकर चिंतित हैं।