मुंबई| बॉलीवुड के संगीतकार विशाल ददलानी (Vishal dadlani) का मानना है कि दिग्गज गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) का परिहास करने वाले विवादस्पद वीडियो के बारे इन दिनों बहुत कुछ कहा जा रहा है, हालांकि इस वीडियो (Video) से इन हस्तियों की प्रतिष्ठा पर कोई असर नहीं होगा।
भारत रत्न लता और सचिन पर कॉमेडियन तन्मय भट (Tanmay bhat) द्वारा बनाए गए वीडियो पर काफी आलोचनात्मक प्रतिक्रियाएं आई हैं। हालांकि, विशाल ने कहा कि इस तरह के बेकार मजाक से उनकी प्रतिष्ठा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला।
विशाल (Vishal Dadlani) ने कहा, “सचिन और लता अपने-अपने क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्ती हैं और इस तरह के बेकार मजाक उनकी छवि को प्रभावित नहीं कर सकते।”
संगीतकार का मानना है कि जिस तरह से भट्ट के मजाक पर मनोरंजन जगत ने प्रतिक्रिया दी है और जिस तरह प्रकार से वह अन्य हास्यप्रद कलाकारों द्वारा किए जाने वाले हास्य-परिहास पर प्रतिक्रिया देते हैं, उसमें काफी अंतर है और यह दोहरे मानदंड की तरह है।
विशाल ने कहा, “सिद्धांत तभी सही होते हैं, जब हम असुविधाजनक लगने वाली हर चीज के खिलाफ बराबर खड़े हों।”
बॉलीवुड (bollywood) के संगीतकार इस बात से भी हैरान हैं कि सेंसर बोर्ड सही मानता है कि दर्शकों में परिपक्वता की कमी है।