-
आगामी फिल्म इंदू की जवानी का ट्रेलर रिलीज
-
फिल्म 11 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी
-
कियारा के साथ आदित्य सील और मल्लिका दुआ भी नजर आएंगी
मुंबई 23 नवम्बर (एजेंसी) कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म इंदू की जवानी का ट्रेलर रिलीज हो गया है, वहीं फिल्म 11 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में कियारा ऐसी लड़की के रोल में हैं, जो अपने लिए बेहतर लड़के की तलाश में हैं, लेकिन उनका पाला एक पाकिस्तानी इंसान से पड़ जाता है। बता दे कि इंदू का डायरेक्शन अबीर सेनगुप्ता ने किया है। फिल्म में कियारा के साथ आदित्य सील और मल्लिका दुआ भी नजर आएंगी। इसी फिल्म में मीका गाना सावन में लग गई आग एक बार फिर से सुनाई देगा।
वहीँ अक्षय कुमार ने भी भूमि की फिल्म दुर्गामती का नया पोस्टर और बदला हुआ नाम शेयर किया है। फिल्म 11 दिसंबर को ही OTT प्लेटफॉर्म रिलीज हो रही है। अक्षय इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म साउथ की फिल्म भागमती की रीमेक है। यह अक्षय कुमार की लक्ष्मी के बाद दूसरी फिल्म है, जिसका लास्ट मोमेंट पर नाम बदला गया है। यह अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है।