थ्रिलर दुर्गामती का शानदार ट्रेलर अमेजन प्राइम द्वारा जारी किया गया
-
माही गिल और करण कपाडिया के साथ अरशद वारसी प्रमुख भूमिकाओं में
यह फिल्म अशोक द्वारा लिखित व निर्देशित है
मुंबई 26 नवम्बर (एजेंसी) बता दे कि ऑरिजनल कॉन्सपिरेसी थ्रिलर दुर्गामती का शानदार ट्रेलर अमेजन प्राइम द्वारा जारी कर दिया गया है। इस दमदार थ्रिलर में माही गिल, जीशु सेनगुप्ता और करण कपाडिया के साथ अरशद वारसी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे। हाल ही फिल्म का ट्रेलर भूमि ने शेयर करते हुए लिखा कि दुर्गामती ट्रेलर। मैंने इसे आप सबसे शेयर करने के लिए एक लंबा इंतजार किया है। ये पूरी तरह से खून, पसीने और कड़ी मेहनत है। इसमें कुछ ऐसे मूमेंट हैं जिसमें खुशी है और कुछ ऐसा समय है जिसमें मैं दर्द से रोई हूं। मेरा अब तक का सबसे स्पेशल और चैलेंजिंग काम। शुक्रिया अक्षय, अशोक, विक्रम और भूषण कुमार इसे सच करने के लिए और मुझ पर विश्वास करने के लिए। आप सभी के लिए सिर्फ प्यार और आभार।
बता दे कि यह फिल्म अशोक द्वारा लिखित व निर्देशित है और विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित है जिसे भूषण कुमार की टी-सीरीज बैनर के साथ-साथ अक्षय कुमार द्वारा केप ऑफ गुड फिल्म्स बैनर के तहत प्रस्तुत किया गया है। इस दिसंबर फिल्म दुर्गामती का प्रीमियर अमेजन प्राइम पर किया जाएगा। फिल्म के निर्देशक अशोक अपनी ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म भागमति के लिए जाने जाते हैं जिसे अब हिंदी की ऑडियंस के लिए दुर्गामती के रूप में बनाया गया है। फिल्म में भूमि पेडनेकर एक सरकारी अधिकारी की अनूठी भूमिका में नजर आएंगी जो एक भयावह साजिश का शिकार बन जाती हैं।