- प्रिटी तलरेजा ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई
- पहले भी मुंबई पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची थीं
- सीएम उद्धव ठाकरे, पीएमओ को टैग कर अपनी आपबीती बताई
मुंबई 08 जनवरी (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार टीवी एक्ट्रेस प्रिटी तलरेजा ने अपने पति अभिजीत पेटकर के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है। बता दे कि प्रिटी लगातार सोशल मीडिया पर अपने साथ हो रही मारपीट के बारे में लिखती रही हैं। वे पहले भी मुंबई पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची थीं, लेकिन सुनवाई न होने के कारण उन्होंने सोशल मीडिया पर सीएम उद्धव ठाकरे, पीएमओ को टैग कर अपनी आपबीती बताई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब खड़कपाड़ा कल्याण पुलिस ने प्रिटी की शिकायत पर पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जिसकी कॉपी सुमन होले ने शेयर की। बता दे कि प्रिटी ने अभिजीत पेटकर नाम के जिम ओनर से 3 साल पहले शादी की थी।
पिछले कुछ दिन से प्रिटी लगातार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए महाराष्ट्र सरकार, पुलिस और अन्य लोगों से इस मामले में मदद मांग रही हैं। अपनी पोस्ट्स में प्रिटी ने जिक्र किया है कि उनका पति अभिजीत मुस्लिम है और दोनों की शादी मस्जिद में हुई थी। मुस्लिम लॉ के तहत मस्जिद से उन्हें सर्टिफिकेट नहीं दिया गया। अब अभिजीत, प्रिटी से धर्म बदलने की बात कहकर मारपीट करता है। प्रिटी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं जिनमें उनके चेहरे पर मारपीट के निशान दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस मामले में प्रिटी ने सोशल मीडिया पर कई बातें लिखी हैं।
UPDATE ON @preitytalreja's CASE:
FIR has been filed against Abhijeet Petkar (Converted to Islam) last evening at Khadakpada Police Station, Kalyan.
Thanks to @Dev_Fadnavis Dada & @KiritSomaiya Bhai for all the support 🙏 pic.twitter.com/EAqpt0HXwo
— Sunaina Holey (@SunainaHoley) January 6, 2021