नई दिल्ली। ‘अस्तित्व’ हो, या ‘चांदनी बार’, ‘मकबूल’ हो या फिर ‘हैदर’ हर बार तब्बू ने अपनी पुरानी छवि को तोड़कर अपने अभिनय से दर्शकों के मन पर छाप छोड़ी है। तब्बू जिनका असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। शुक्रवार को तब्बू अपने जीवन के 45 वें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं। तब्बू का जन्म हैदराबाद में 4 नवंबर 1971 को हुआ था। फिल्मी परिवार में जन्म होने के कारण तब्बू को बचपन से ही फिल्मों का शौक था। मशहूर अभिनेत्री फराह नाज तब्बू की बड़ी बहन है। तब्बू शबाना आजमी और बाबा आजमी की भतीजी है।
तब्बू ने जिस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था उस वक्त अभिनेत्रियों के मुकाबले पर्दे पर अभिनेताओं का जलवा ही ज्यादा छाया रहता था, लेकिन ऐसे वक्त में भी तब्बू ने अपने हर किरदार को बखूबी निभाया और दर्शकों के मन में अपने लिए एक अलग जगह बना ली। उन्होंने हमेशा लीक से हटकर फिल्मों में किरदार निभाएं हैं। तब्बू को इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा संजीदा अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है।
तब्बू ने सिर्फ हिंदी फिल्मों में ही नहीं वरन् अंग्रेजी, मराठी, तेलुगू और बंगाली फिल्मों में काम किया। तब्बू अपनी रीयल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में कभी नहीं रही। उनसे जुड़ी बहुत सी बातें हैं जो शायद आपको पता ही नहीं होंगी।
आज उनके जन्मदिन के इस मौके पर खुलासा टीम आपको तब्बू से जुड़ी कुछ ऐसी ही बातों से रूबरू करवाने जा रही है।
- तब्बू का जन्म 4 नवम्बर 1971 को हैदराबाद में हुआ था। उनका पूरा नाम ‘तबस्सुम फातिमा हाशमी’ है।
- तब्बू ने साल 1980 में आई फिल्म ‘बाजार’ में एक छोटा सा रोल किया था और उसके बाद साल महज 14 साल की उम्र में तब्बू ने 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम नौजवान’ में देव आनंद की बेटी का किरदार निभाया था।
- तब्बू, शबाना आजमी और बाबा आजमी की भतीजी हैं और 80-90 के दशक की जानी मानी अभिनेत्री फराह नाज उनकी बहन हैं।
- तब्बू ने तेलुगु फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में पहली बार लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया था। जिसमें उनके को स्टार साउथ के हीरो वेंकटेश थे।
- तबूबू की पहली हिंदी फिल्म ‘प्रेम’ थी जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
- फिल्म ‘चांदनी बार’ और ‘माचिस’ के लिए उन्होंने दो राष्ष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे।
- 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान उनपर अपने सह-कलाकारों सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे एवं नीलम के साथ कांकणी में दो काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था।
- तब्बू ने ‘माचिस’, ‘विरासत’, ‘हु तू तू’, ‘आस्तित्व’, ‘चांदनी बार’, ‘मकबूल’, ‘चीनी काम’ और ‘हैदर’ जैसी शानदार फिल्मों में काम करके अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है।
- तब्बू को परफ्यूम कलेक्ट करना बहुत पसंद है और उनका घर परफ्यूम से भरा पड़ा है।
- तब्बू अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए दूध से नहाती हैं।
- तब्बू को भारत सरकार की तरफ से साल 2011 में ‘पद्मश्री’ अवॉर्ड से नवाजा गया है।
- तब्बू अभी तक सिंगल हैं। खबरों के मुताबिक निर्माता साजिद नाडियाडवाला से उनके रिश्तों की बात शादी तक पहुंच गई थी, लेकिन फिर मामला आगे नहीं बढ़ पाया था।