मुंबई, 30 मार्च (एजेंसी)। अब कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) आगे आये है, जिसके चलते उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 55 लाख रुपये का योगदान दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस की महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी, जिसके बाद से गरीब, शोषित और वंचित समाज के लोग संघर्ष कर रहे हैं।
I pledge to contribute 30 lakhs to the PM CARE fund. We will over come this. Desh hai toh hum hain. https://t.co/E87IU22NaF
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) March 28, 2020
इस मुश्किल दौर में बॉलीवुड के कई सितारे लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। वरुण ने भी कोरोना के खिलाफ जंग में डोनेट करने का फैसला किया है। वरुण ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं पीएम केयर फंड में 30 लाख रुपये डोनेट कर रहा हूं। हम इससे जरूर उबरेंगे। देश है तो हम हैं। उन्होंने इसके अलावा महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 25 लाख रुपए डोनेट किए।
I pledge to contribute 25 lakhs to the Maharashtra CM’s relief fund @OfficeofUT @AUThackeray @CMOMaharashtra. We are with you sir 🙏
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) March 28, 2020
आगे उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये डोनेट करता हूं। हम आपके साथ हैं सर।