-
इंस्टाग्राम पर वरुण धवन के 30 मिलियन फॉलोअर्स
-
इस मौके पर वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर
-
वरुण ने कैप्शन में लिखा कि 30 मिलियन, मुझ पर विश्वास करने के लिए शुक्रिया
मुंबई, 08 जुलाई (एजेंसी)। साल 2012 में करण जौहर निर्मित फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलिवुड में कदम रखने वाले वरुण धवन के सोशल मीडिया साईट इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स होने पर उन्होंने अपने दिल की ख़ुशी को ज़ाहिर किया है। 8 साल के करियर में वरुण ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने दिल की ख़ुशी को ज़ाहिर करते हुए वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में स्ट्रीट डांसर 3डी, जुड़वा 2, मैं तेरा हीरो, दिलवाले सहित उनकी फिल्मों के मूमेंट को कंपाइल किया गया है, साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 30 मिलियन, मुझ पर विश्वास करने के लिए शुक्रिया। स्टीवन रॉय थॉमस को एडिटिंग के लिए धन्यवाद।
सूत्रों की माने तो शाहरुख खान अपने नए प्रॉजेक्ट में वरुण धवन को कास्ट करना चाह रहे हैं। सूत्रों के अनुसार शाहरुख अपने प्रॉडक्शन हाउस के लिए कई कहानियां पढ़ रहे हैं और कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद कई फिल्मों पर काम करने की तैयारी में हैं। कई प्रॉजेक्ट्स के लिए यंग टैलंट की जरूरत है और वह अपनी फिल्म दिलवाले के को-स्टार वरुण धवन को किसी फिल्म में लीड रोल दे सकते हैं। वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म कुली नं. 1 कोरोना वायरस के चलते रिलीज नहीं हो पाई थी। पहले यह फिल्म 1 मई को रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ सारा अली खान नजर आएंगी।