गौरी अपना काफी समय सोशल मीडिया पर व्यतीत करती है
-
लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपना सारा समय घर बिता रही है गौरी
गौरी खान खाली वक्त में घर पर पेंटिंग बनाकर समय बिता रही हैं
मुंबई, 15 जुलाई (एजेंसी)। अन्य बॉलीवुड सेलेब्स की तरह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी आज कल लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपना सारा समय घर पर ही बिता रही हैं। गौरी अपना काफी समय सोशल मीडिया पर व्यतीत करती है और अक्सर अपनी पोस्ट को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो गया है। दरअसल इस वीडियो में गौरी खान खाली वक्त में घर पर पेंटिंग बनाकर समय बिता रही हैं, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
गौरी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि क्वारंटीन के समय को अपने अगले प्रोजेक्ट में लगा रही हूं। क्रिएटिविटी इसमें काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। कुछ एब्स्ट्रेक्ट डिजाइन, कैनवॉस पर एक्रेलिक। गौरी खान इस वीडियो में पेंटिंग बनाती हुईं भी नजर आ रही हैं। बता दें, गौरी इंटीरियर डिजाइनर हैं। साथ ही प्रोड्यूसर भी हैं। गौरी ने अपने घर मन्नत को खुद डिजाइन किया है।
कुछ समय पहले उन्होंने मन्नत में फोटोशूट करवाया था जिसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हुई थीं। बात अगर गौरी के फिल्म प्रोड्यूस करने की बात करें तो उसमें ओम शांति ओम, दिलवाले, चेन्नई एक्सप्रेस,हैप्पी न्यू ईयर और रईस जैसे फिल्में शामिल हैं।