कंगना की टीम ने वीडियो शेयर किया है जिसमे कंगना पियानो बजा रही हैं
-
इससे पहले कविता को रचना कर उसे आवाज़ दे चुकी है कंगना
लव स्टोरी की थीम पर अपने मनाली वाले घर में पियानो बजाया कंगना ने
मुंबई 9 जून (एजेंसी) चर्चाओं में कैसे रहना है ये शायद कंगना से बेहतर ही कोई जानता हो, एक तरफ जहाँ वो अपनी आने वाली जयाललिता की बायोपिक थलाइवी और अपराजित अयोध्या को लेकर चर्चा में बनी हुयी है वहीँ दूसरी तरफ लॉकडाउन के चलते होम टाउन मनाली में वो अपने परिवार के साथ किस तरह वक़्त बिता रही है, इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से देकर खूब चर्चा बटोर रही हैं।
इसमें कोई शक नही है कि कंगना की ज़बरदस्त फोल्लोविंग है और उन्हें फैन्स बहुत मान देते है । बहराल कंगना परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहीं, जिसके चलते उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो पियानो बजा रही हैं।
कंगना का वीडियो उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि कंगना रानौत क्लासिक बन गईं- उन्होंने लव स्टोरी की थीम पर अपने मनाली वाले घर में पियानो बजाया है। कंगना का ये नया अवतार सोशल मीडिया पर खूब तारीफें लूट रहा हैं। मनाली में समय बीता रही कंगना ने कविता भी लिखी है, जिसका नाम आसमान है। इसके अलावा इस कविता को आवाज़ भी कंगना ने ही दी है।