- पार्थ समथान और प्रियांक शर्मा ने मेरे साथ बहुत ही भयानक चीजें की हैं
- मैंने आज बोला, मुंह खोला क्योंकि उन्होंने मुझे मजबूर किया
- प्रियांक की सेक्शुअलिटी पर सवाल उठाते हुए काफी बुरा-भला भी कहा
मुंबई, 29 दिसंबर (एजेंसी )। ‘बिग बॉस 14’ के हाल ही के एक प्रोमो में विकास गुप्ता ने शॉकिंग खुलासा किया कि वह एक शख्स के साथ डेढ़ साल रिलेशनशिप में रहे थे और वह शख्स ‘बिग बॉस’ का हिस्सा रहा है। विकास ने उस शख्स का नाम तो नहीं बताया पर शायद दर्शकों ने अंदाजा लगा लिया कि वह कौन है। उनका मानना है कि वह प्रियांक हैं और उन्होंने प्रियांक की सेक्शुअलिटी पर सवाल उठाते हुए काफी बुरा-भला भी कहा है।दरअसल जून 2020 में विकास गुप्ता ने अपनी सेक्शुअलिटी को लेकर खुलासा किया था और बताया था कि वह बायसेक्शुअल हैं।
उन्होंने उस वक्त यह भी बताया था पार्थ समथान और प्रियांक शर्मा ने उनके बारे में गलत बातें कहीं और उन्बें ब्लैकमेल भी किया।उस वक्त इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में विकास गुप्ता ने कहा था, ‘पार्थ समथान और प्रियांक शर्मा ने मेरे साथ बहुत ही भयानक चीजें की हैं, लेकिन उनके किए के बारे में बताकर मैं उन्हें भी शर्मिंदा नहीं करना चाहता हूं क्योंकि उनमें से एक हैं जिन्हें कीचड़ उछालना बहुत ही पसंद है। मैंने आज बोला, मुंह खोला क्योंकि उन्होंने मुझे मजबूर किया। जब वे दोनों बोलेंगे तो उसके बाद एक और पोस्ट में शेयर करूंगा।
ताकि लोगों को पता चल सके कि सच जानने के लिए क्या चाहिए। इसके बाद वे (पार्थ समथान और प्रियांक शर्मा) जो चाहें कर सकते हैं और करते रहें।’वहीं ‘बिग बॉस 14’ के प्रोमों में विकास, रोते हुए रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली से कह रहे थे, ‘साढ़े 4 साल से मैं उससे लड़ रहा हूं। अभी तक मैंने तुम्हारा नाम लिया नहीं था, पर अब मैं ढंग से नाम लूंगा। वो और मैं इस शो में आने से पहले डेढ़ साल तक रिलेशनशिप में थे। जो कोई भी इंसान मेरी लाइफ में आएगा, ये उसे साइकॉलजिकली और इमोशनली ऐसा कर देंगे कि वो इंसान मुझसे नफरत करने लगे। अब जब मैं वापस बाहर आऊंगा तो आपको नहीं छोड़ूगा।’
Kuch aise jazbe ke saath ghar mein aaye the @lostboy54!
Watch him play his game inside the house.
Tonight at 10:30 PM.Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BiggBoss #BB14 pic.twitter.com/aq73VQbPBC
— ColorsTV (@ColorsTV) December 29, 2020