- कल बॉलीवुड स्टार इरफान खान का जन्मदिन है
- इरफान खुद इस फिल्म के को-प्रोड्यूस थे
- बांग्लादेशी राइटर -निर्देशक हुमायूं अहमद की जिंदगी पर आधारित
मुंबई 06 जनवरी (एजेंसी) कल यानी कि 07 जनवरी को बॉलीवुड के उस सितारे का जन्मदिन है, जिसकी चमक उसके जाने के बाद भी बरक़रार है, जी हां कल बॉलीवुड स्टार इरफान खान का जन्मदिन है, हालाँकि अब वो हमारे बीच नहीं रहे, मगर उनके फैन्स के लिए ये दिन हमेशा खास रहेगा। ऐसे में उनके फैन्स को उनकी एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे है जो कई सालों तक विवादों में रही । फिल्म का नाम है दूब: नो बेड ऑफ रोजेज । बता दे कि इस फिल्म को साल 2019 में बांग्लादेश ने ऑस्कर के लिए बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म केटेगरी में भेजा था। साल 2017 में रिलीज इस फिल्म की राह बेहद कठिन थी। बता दे कि इस फिल्म को बांग्लादेशी फिल्ममेकर मुस्तफा सरवर फारुकी ( Mostofa Sarwar Farooki) ने निर्देशित किया था, जबकि इरफान खुद इस फिल्म के को-प्रोड्यूस थे।
चर्चा थी कि ये फिल्म दिवंगत बांग्लादेशी राइटर और निर्देशक हुमायूं अहमद की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने शादी के 27 साल बाद पत्नी को तलाक देकर 33 साल छोटी एक्ट्रेस से शादी की थी। बताया जाता है कि फिल्ममेकर ने मूवी के हुमायूं अहमद की बायोपिक होने की बात को नकार दिया था । इतना ही नहीं, पहले इस फिल्म को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया था, हालाँकि बाद में रिलीज कर दिया गया । बाद में इस फिल्म को भारत, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया में भी रिलीज किया गया। साथ ही साथ शंघाई, बुसान, मास्को और कोलकाता समेत कई जगहों पर स्क्रीनिंग रखी गई ।