शाहरुख़ को अबू सलेम और छोटा शकील की ओर से धमकी भरे कॉल आते थे
-
शाहरुख पर अपने एक चहेते प्रोड्यूसर के साथ फिल्म करने का दबाव बनाया
उनके लिए यह अनुभव काफी डराने वाला और दबाव वाला था
मुंबई 3 नवम्बर (एजेंसी) ज्ञात हो कि बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का दबाव हमेशा रहा है, ऐसे में अपने करियर की शुरुआत में शाहरुख खान ने भी इसे अनुभव किया है। जी हाँ, शाहरुख़ को भी अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर्स अबू सलेम और छोटा शकील की ओर से धमकी भरे कॉल आते थे। फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा की बुक द किंग ऑफ बॉलीवुड के अनुसार एक बार जब अबू सलेम ने शाहरुख पर अपने एक चहेते प्रोड्यूसर के साथ फिल्म करने का दबाव बनाया तो शाहरुख़ ने जवाब देते हुए कहा था कि मैं तुम्हें नहीं कहता कि किसे गोली मारना है, इसलिए तुम भी मुझे मत बताओ कि मुझे कौन-सी फिल्म करनी चाहिए। बता दे कि शाहरुख खान को अबू सलेम का फोन यश चोपड़ा की फिल्म दिल तो पागल है के सेट पर आया था। किंग खान के अनुसार उनके लिए यह अनुभव काफी डराने वाला और दबाव वाला था। हालांकि, उन्होंने इसका सामना काफी हिम्मत से किया था।
आखिर क्यों अपनी मां से मिलने आईसीयू में नहीं जाना चाहते थे शाहरुख
शाहरुख ने अबू सलेम के साथ हुई बातचीत के बारे में उस वक्त डिप्टी पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) राकेश मारिया, जो 2014 में मुंबई पुलिस कमिश्नर बने और 2017 में रिटायर हुए, को बताया। मारिया ने शाहरुख को बताया था कि फोन पर सलेम से कैसे निपटा जाए। इसके साथ ही उन्हें पुलिस सुरक्षा भी दी गई थी। मारिया ने शाहरुख को दूसरे स्टार्स के बारे जानकारी न देने और माफिया के बारे में खुलकर बात न करने की सलाह दी थी। सलेम ने शाहरुख से कभी पैसे नहीं मांगे। लेकिन वह उनसे हमेशा उन फिल्मों में काम करने के लिए कहता था, जिसमें उसने इन्वेस्ट किया था। शाहरुख को छोटा शकील ने भी कॉल किया था। हालांकि, शाहरुख इन गैंगस्टर्स से बड़ी ही विनम्रता के साथ बात करते थे और पूरी जानकारी राकेश मारिया को दे देते थे। कुछ साल तक संघर्ष करने के बाद शाहरुख के पास अंडरवर्ल्ड के फोन कॉल आने बंद हो गए।