Tamilrockers Leaks Judgemental hai Kya Full Movie Online to Download: कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या के पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर लीक होने की चर्चा जोरों पर है।
Tamilrockers Leaks judgemental Hai Kya Full movie Online To download: मोस्ट अवेटेड मूवी जजमेंटल है क्या रिलीज हो चुकी है जिसमे कंगना रनौत और राजकुमार राव की मुख्य भूमिका में है ।
इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ आलोचकों ने भी खूब सराहा है पर फिल्म रिलीज होते ही लीक होते ही लीक हो गयी है जो कि फिल्म मेकर्स के लिए किसी बुरी खबर जैसा है। पायरेटेड फिल्में रिलीज करने वाली वेबसाइट तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने इस फिल्म को नहीं बख्सा, परिणामस्वरूप फिल्म लीक कर दी गयी है।
आपको बता दे कि फिल्म रिलीज होने के चंद घंटों बाद ही तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) नामक वेबसाइट पर लीक कर दी गयी थी और निर्माताओं के लिए सबसे बुरी खबर यह थी कि फिल्म को HD प्रिंट में लीक किया गया था, जिसका सीधा असर इस फिल्म के कलेक्शन पर भी देखने के मिला है |
5 करोड़ 40 लाख रुपये से बॉक्स ऑफिस ओपनिंग वाली यह फिल्म 44 करोड़ पर सिमिट गयी, जबकि इस फिल्म का कलेक्शन और अधिक हो सकता था | मगर माना जा रहा है कि इस फिल्म को सबसे ज्यादा नुकसान फिल्म के लीक होने का है । चूँकि कंगना की पिछली फिल्म मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गयी थी अत: इस फिल्म का होने वाला परिणाम उन्हें बेहद सता रहा था |
कंगना व राजकुमार की यह फिल्म शुरू से ही विवादों से घिरी रही है | कभी फिल्म के टाइटल को लेकर तो कभी कंगना व राजकुमार के झगडे को लेकर | इन दोनों के अलावा फिल्म में जिम्मी शेरगिल, अमायारा दस्तूर, अमृता पूरी, ब्रिजेन्द्र काला और सतीश कौशिक मुख्य भूमिका में है | फिल्म की शूटिंग मुंबई और लन्दन में की गयी है |
यह फिल्म का दुर्भाग्य ही है कि दर्शकों के साथ-साथ आलोचकों द्वारा सहारे जाने के बावजूद फिल्म लीक होने के कारण अच्छा बिजनेस करने में सफल नहीं रही ।