-
फिल्म वंडर वुमन 1984 की रिलीज को एक बार फिर टाल दिया गया
-
गैल गैडट अभिनीत इस फिल्म को अब 25 दिसंबर को रिलीज होगी
-
फिल्म वंडर वुमन 1984 की रिलीज को बढाया गया
नयी दिल्ली 13 सितम्बर (एजेंसी) कोरोना वायरस के चलते विश्व भर में बंद सिनेमाघरो के चलते कई फिल्मों की रिलीज को टाल दिया गया है तो कई फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है, ऐसे में हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म वंडर वुमन 1984 की रिलीज को एक बार फिर टाल दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गैल गैडट अभिनीत इस फिल्म को अब 25 दिसंबर को रिलीज होगी। बता दे कि पहले ये फिल्म 5 जून को रिलीज होने थी, इसके बाद कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 14 अगस्त की गयी, इसके बाद एक बार फिल्म की रिलीज डेट 2 अक्टूबर कर दी गई थी ।
वंडर वुमन 1984 का ट्रेलर पहले ही दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने का काम कर चूका है, रिलीज किया गया था। ट्रेलर में डायना प्रिंस और चीता के बीच जबरदस्त इंटेंस बैटल दिखाई गई है। पैटी जेनकिंस 2017 की स्मैश-हिट की फिल्म के मोस्ट अवेटिड सीक्वल को लेकर आए हैं। ट्रेलर देखने का बाद साफ है कि इस सीक्वल में जबरदस्त एक्शन दिखाई देने वाला है। ट्रेलर में डायना प्रिंस या कहें वंडर वुमन अपनी सुपरपावर से दुश्मनों के खिलाफ लड़ती नजर आ रही हैं।