Yami Gautam is not getting any work now, Yami Gautam’s Pole Dance Video Goes Viral : फेयर & लवली गर्ल यामी गौतम को बॉलीवुड में ‘विक्की डॉनर’ और ‘काबिल’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है । परन्तु पिछले काफी समय से वो एक बड़ी हिट के लिए तरस रही है, सरकार 3, एक्शन जैक्सन और जुनूनियत जैसी फिल्मों के चयन ने उनके करियर में ब्रेक लगाने का काम किया है।
फ़िलहाल उनके पास एक ही फिल्म है, जिसमें उनके साथ शाहिद कपूर नज़र आने वाले है, जिनका करियर खुद डूबने की स्थिति में है। ऐसे में यामी का पोल डांस करते हुए वीडियो का वायरल हो जाना चौंकाता है, साथ ही साथ उनके पास किस कदर वक़्त ही वक़्त है इस बात की और ईशारा भी कर रहा है। चलिए आप ज्यादा दिमाग के घोड़े न दौड़ाये हम आपको समझाते हैं कि आखिर माजरा क्या है ।
आपको बता दें कि यामी गौतम के पास आजकल सिर्फ एक ही फिल्म है, जिसका नाम है ‘बत्ती गुल मीटर चालू’, जिसकी शूटिंग उत्तराखंड में हो रही है और इस फिल्म में यामी वकील बनी हुयी है। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर भी है हैं। जब फिल्म की शूटिंग के दौरान यामी का इस तरह का वीडियो वायरल हुआ तो इसे फ़िल्मी स्टंट माना गया। मगर ऐसा नहीं है, दरअसल यामी अपनी सेहत के प्रति काफी सजग रहती है, जिसके चलते वो कई तरह के व्यायाम करती है।
बॉलीवुड की यह एक्ट्रेस आज कल पोल डांस सीखने में व्यस्त है, जिसके चलते उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया जो अब वायरल वीडियो बन चुका है । अब इस वीडियो के बाद यामी के करियर में कितना उछाल आता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।