-
योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे को लेकर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाया
-
2 दिसंबर को योगी देश के कुछ बड़े उद्योगपतियों और बैंकरों से भी मुलाकात करेंगे
-
उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित फिल्म सिटी निर्माण को लेकर एक्सपर्ट्स से चर्चा
मुंबई 1 दिसम्बर (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई आ रहे हैं, जिसके बाद वो बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई दिग्गजों से मुलाकात करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वे उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित फिल्म सिटी निर्माण को लेकर एक्सपर्ट्स से चर्चा करेंगे। वे यूपी की फिल्म सिटी में मुंबई के लोग आ सकें, जुड़ सकें और यहां पर फिल्मों का काम शुरू हो इसके लिए वह डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स की राय लेंगे। सीएम योगी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी निर्माण के लिए जगह भी आवंटित कर चुके हैं। 2 दिसंबर को योगी देश के कुछ बड़े उद्योगपतियों और बैंकरों से भी मुलाकात करने वाले हैं। इस दौरान वे राज्य में निवेश, प्रस्तावित फिल्म सिटी और फाइनेंस सिटी पर चर्चा करेंगे। सीएम योगी बीएसई में लखनऊ नगर निगम के म्यूनिसिपल बांड को प्रतीकात्मक तौर पर लांच भी करेंगे।
उनके मुंबई दौरे पर एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्र की ओर से मुंबई का महत्व कम करने की कोशिशें हो रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर सीएम योगी यूपी में बॉलीवुड जैसी फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं तो उनकी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। सुप्रिया सुले ने कहा कि बॉलीवुड और मुंबई का जो प्यार और विश्वास का नाता है उसको कोई भी ठेस पहुंचा नही सकता है। योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे को लेकर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाया है। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने आशंका जाहिर की कि महाराष्ट्र के उद्योगपतियों और बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं को धमकाया जा सकता है।
यूपी के नोएडा में फ़िल्म सिटी बनाए जाने की प्लानिंग के सिलसिले में CM योगी आदित्यनाथ आज से 2 दिन के मुंबई दौरे पर हैं. आज बॉलीवुड स्टार @akshaykumar के साथ करेंगे डिनर..नए प्रोजेक्ट के इनवेस्टर्स के साथ भी होगी मुलाकात.
— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) December 1, 2020