राशिद सिद्दीकी ने 500 करोड़ का मुआवजा देने से भी इंकार किया
-
राशिद सिद्दीकी ने अपने वकील के जरिए जवाब दिया
अक्षय कुमार द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद
मुंबई 22 नवम्बर (एजेंसी) बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की ओर से यू-ट्यूबर राशिद सिद्दीकी पर 500 करोड़ का मानहानि केस दर्ज करने के बाद राशिद ने 500 करोड़ का मुआवजा देने से भी इंकार कर दिया है। सूत्रों की माने तो राशिद का कहना है कि उनके वीडियो में कुछ भी अपमानजनक नहीं है। साथ ही राशिद ने अक्षय कुमार से मानहानि का दावा वापस लेने की मांग भी की है और कहा है कि अगर अक्षय ऐसा नहीं करते हैं तो वो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार राशिद सिद्दीकी ने अपने वकील के जरिए जवाब दिया है कि अक्षय कुमार द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं और ये आरोप उन्होंने परेशान करने के लिए लगाए गए हैं। राशिद सिद्दीकी का कहना है कि उन्होंने जो कुछ भी वीडियो में दिखाया है, वो पहले से ही सार्वजनिक है और उन्होंने अन्य न्यूज चैनल्स की रिपोर्ट के आधार पर यह वीडियो बनाया है। अब राशिद का आरोप है कि अक्षय कुमार सिर्फ उन्हें ही टारगेट कर रहे हैं।
इतना ही नहीं, उन्होंने अक्षय कुमार पर भी सवाल उठाए हैं कि आखिर अक्षय ने वीडियो के 2 महीने बाद ये आरोप क्यों लगाए हैं। ऐसा नहीं है कि उन पर सिर्फ अक्षय कुमार ने ही केस किया है, जबकि उनके खिलाफ मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में भी केस दर्ज है और वो इस मामले में गिरफ्तार भी हो चुके हैं। बता दें कि यूट्यूबर का नाम राशिद सिद्दीकी की है, जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है। राशिद बिहार का रहने वाला है और पेशे से सिविल इंजीनियर है। राशिद FF NEWS नाम का एक यू-ट्यूब चैनल चलाता है जिस पर उसने मुंबई पुलिस, आदित्य ठाकरे और अक्षय कुमार के खिलाफ कुछ अपमानजनक वीडियो पोस्ट कर रखे थे।