राजीव के बेटे ने उनके जन्मदिन के मौके पर अंतिम सांस ली
-
इसकी जानकारी खुद राजीव निगम ने दी
राजीव के बेटे की मौत से घर में मातम पसरा
मुंबई, 09 नवंबर (एजेंसी)। हाल ही में पिता की मृत्यु होने के बाद अब छोटे बेटे देवराज के निधन के बाद स्टैंड अप कॉमेडियन और एक्टर राजीव निगम पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। बता दे कि इसकी जानकारी खुद राजीव निगम ने दी है। राजीव के बेटे ने उनके जन्मदिन के मौके पर अंतिम सांस ली। राजीव ने बताया कि उनके केक काटने से पहले ही उनके बेटे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। राजीव के बेटे की मौत से घर में मातम पसर गया है। राजीव निगम ने एक पोस्ट में बेटे के जाने पर दुख जाहिर करते हुए लिखा कि ये कैसा सरप्राइज मिला है मेरे जन्मदिन पर, मेरा बेटा देवराज आज मुझे छोड़ कर चला गया, बिना बर्थडे का केक काटे, पगले ऐसा गिफ्ट कोई देता है क्या।
जन्मदिन के मौके पर कॉमेडियन राजीव निगम के छोटे बेटे के निधन पर इमोशनल पोस्ट लिखा कहा कि कौन देता है ऐसा गिफ्ट? राजीव के बेटे ने लोखंडवाला अंधेरी वेस्ट (मुंबई) स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। हर शाख पर उल्लू बैठा है में नज़र आ चुके राजीव ने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की है। राजीव के बेटे देवराज को खराब तबीयत के चलते वेंटिलेटर पर रखा गया था। वह करीब 2 साल से वेंटिलेटर पर थे।
इतना बड़ा birthday gift दिया मेरे बेटे देवराज ने.. मेरे birthday के दिन ही मुझे छोड़ के चला गया.. बेटा तुम बहुत याद आओगे.. pic.twitter.com/njroq8vuHU
— rajeev nigam (@apnarajeevnigam) November 9, 2020