- केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आज ‘रेल रोको‘ आंदोलन हुआ
- लुधियाना व फिरोजपुर से आने वाली ट्रेनों में से कोई गाड़ी मोगा नहीं आ सकी
- बीकेयू एकता उग्राहा के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरी मौजूद थे
मोगा, 18 फरवरी (एजेंसी)। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विभिन्न किसान संगठनों के आज ‘रेल रोको‘ आंदोलन के कारण रेलवे को कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं और लुधियाना व फिरोजपुर से आने वाली ट्रेनों में से कोई गाड़ी मोगा नहीं आ सकी।
मोगा जिले में बीकेयू एकता उग्राहा समेत विभिन्न किसान संगठनों से जुड़े किसानों ने अजितवाल पर पटरियों पर धरना दिया।यहां बीकेयू एकता उग्राहा के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरी मौजूद थे।