- कोकीन लेकर जा रही बीजेपी की युवा नेता पामेला गिरफ्तार
- जब्त किए गए कोकीन की कीमत लाखों में बताई जा रही है
- पुलिस को लंबे समय से पामेला के ड्रग लत की जानकारी मिली थी
कोलकाता, 20 फरवरी (एजेंसी)। कोकीन लेकर जा रही बीजेपी की युवा नेता पामेला गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके दोस्त कुमार डे को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने न्यू अलीपुर इलाके में एनआर एवेन्यू से कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है।
जब्त किए गए कोकीन की कीमत लाखों में बताई जा रही है। पुलिस ने मुताबिक बीजेपी युवा मोर्चा की पर्यवेक्षक और हुगली जिले की महासचिव पामेला गोस्वामी की कार से बड़ी मात्रा में अवैध ड्रग्स मिला है। उनके करीबी सहयोगी बीजेपी नेता प्रबीर कुमार डे को भी गिरफ्तार किया है।
मामले में पता चला है कि पुलिस को लंबे समय से पामेला के ड्रग लत की जानकारी मिली थी। इसी सिलसिले में न्यू अलीपुर में सड़क पर उनकी कार को रोककर पुलिस ने तलाशी ली। इस दौरान कार से 100 ग्राम कोकीन बरामद हुआ। कोकीन की कीमत 90 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ अधिनियम 1985 (एनडीपीएस) की धारा 21(बी) / 29 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में कुल तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं।