- इंस्टाग्राम पर मौनी ने एक नया डांस वीडियो शेयर किया
- ब्लैक ड्रेस में मौनी के कातिलाना मूव्स ने बदला माहौल
- वीडियो में मौनी के साथ कोरियोग्राफर उत्कर्ष नजर आ रहे हैं
मुंबई, 31 मार्च (एजेंसी)। टीवी और फिल्मों की ऐक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों छोटे या बड़े पर्दे से ज्यादा सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं। मौनी ने बड़े पर्दे पर अपने डांस मूव्स से करोड़ों दिलों को दीवाना बनाया है। इंस्टाग्राम पर मौनी ने अब एक नया डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें ब्लैक ड्रेस में उनके कातिलाना मूव्स ने माहौल बदल दिया है। मौनी के डांस की खूब तारीफ हो रही है। यहां तक कि टीवी इंडस्ट्री से आशका गोराडिया और दिशा परमार ने भी मौनी की खूब तारीफ की है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में मौनी रॉय रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘तमाशा’ के सॉन्ग ‘अगर तुम साथ हो’ पर परफॉर्म कर रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए मौनी ने कैप्शन में लिखा है, ‘इसकी खुशी के लिए गाएं, इसकी खुशी के लिए नाचें और इसकी खुशी के लिए जिएं…’ वीडियो में मौनी रॉय के साथ उनके डांस पार्टनर और कोरियोग्राफर उत्कर्ष नजर आ रहे हैं।
मौनी ने कैप्शन में आगे लिखा है, ‘इस शानदार लड़के ने मुझे क्या अद्भुत अनुभव दिया है। उत्कर्ष आपका डांस बहुत सुंदर है, आप एक बेहतरीन इंसान हैं। आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।’ मौनी रॉय इससे पहले भी अपने डांस वीडियोज से सुर्खियां बटोर चुकी हैं। हाल ही मौनी रॉय का वीडियो सॉन्ग ‘पतली कमरिया’ भी रिलीज हुआ है।
मौनी रॉय के इस वीडियो पर फैन्स से लेकर टीवी इंडस्ट्री से उनके दोस्तों ने भी खूब तारीफें की हैं। आशका गोराडिया ने वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा है, ‘येस… इससे भी ज्यादा…’, जबकि दिशा परमार ने ‘फायर’ वाली इमोजी शेयर की है। ऐक्टर आमिर अली ने मौनी के डांस को ‘जबरदस्त’ बताया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय पिछली बार ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ में नजर आई थीं। वह आगे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आने वाली हैं। बीते साल 2020 में मौनी के दो म्यूजिक वीडियोज भी रिलीज हुए थे। ‘होली में रंगीले’ में वह वरुण शर्मा और सनी सिंह के साथ नजर आई थीं, जबकि नकाश अजीज के साथ वह ‘भीगी भीगी रातों में’ भी नजर आई थीं।
View this post on Instagram