- सुशांत सिंह राजपूत का 21 जनवरी को 35वां जन्मदिन
- उनके जन्मदिन पर मुकेश खन्ना ने बड़ी बात कही
- हमने बहुत मेहनत की थी इस केस को सीबीआई तक पहुंचाने की
मुंबई 21 जनवरी (एजेंसी) दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का आज यानी कि 21 जनवरी को 35वां जन्मदिन है। ज्ञात हो कि पिछले साल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गई थी, जिसके बाद CBI ने मामले को संभाल लिया लेकिन कई लोग जांच की गति से नाखुश हैं, ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर मुकेश खन्ना ने बड़ी बात कही है । सूत्रों की माने तो मुकेश ने कहा कि मुझे दुःख के साथ-साथ हैरानी है कि सात महीने हो गए सुशांत की मौत को और अब तक कोई फैसला नहीं आया हैं। हमने बहुत मेहनत की थी इस केस को सीबीआई तक पहुंचाने की। सीबीआई से सुशांत के परिवार वाले, उनके फैन्स हम सभी को बहुत उम्मीद थी कि एजेंसी सच को लोगों के सामने लाएंगी। हालांकि अब सभी अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए है। आज सुशांत का जन्मदिन हैं और इस मौके पर मुझे दुःख है कि उन्हें कोई इंसाफ नहीं दिला पाया। ना जाने अधिकारियों को और कितनी इन्क्वॉयरी बैठानी हैं ये साबित करने के लिए की सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था। इस केस को फास्ट ट्रैक पर लाना चाहिए।
मुकेश ने आगे कहा कि सुशांत की मौत पर मेरा ये मत है कि उन्हें ड्रग्स जानबूझकर दिया जाता था। मैंने उनके बारे में बहुत कुछ सुना है। वो बहुत ही क्रिएटिव पर्सनैलिटी थे। उनका कॅरियर बहुत अच्छा था। उसे लिखने का बहुत शौक था। NASA तक जाने की प्लानिंग थी। वो भला आत्महत्या क्यों करेगा। कइयों की तरह मेरा भी मानना है कि उसे आत्महत्या के लिए उकसाया गया था जोकि अपने आप में अपराध है। रिया और उसके भाई के आने के बाद, सुशांत की ज़िंदगी में बदलाव आया था। ये भाई-बहन ने मिलकर ही सुशांत को इस हद तक लाए लेकिन अधिकारियों को ये बात प्रूव नहीं करना है। वे इस केस को बस घुमा रहे हैं। उन्हें लगता है कि कुछ महीने बाद ये मामला शांत हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं होगा।