- पुलिस की सीआईडी शाखा के एसआईटी ने एक संगठित रैकेट का खुलासा किया
- असम के विभिन्न स्थानों से तीनों आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया
- रैकेट में शामिल अन्य साथियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी
कोहिमा, 26 मार्च (एजेंसी)। नगालैंड पुलिस ने पड़ोसी असम से तीन लोगों को फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्र और अंकसूची रैकेट चलाने के मामले में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नगालैंड पुलिस मुख्यालय के पीआरओ द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि नगालैंड पुलिस की सीआईडी शाखा के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक संगठित रैकेट का खुलासा किया जिसमें असम के कुछ आईटी पेशेवरों द्वारा नगालैंड के छात्रों की फर्जी अंकसूची और उच्च विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (एचएसएलसी) और उच्चतर माध्यमिक परित्याग प्रमाण पत्र (एचएसएसएलसी) समेत अन्य शैक्षणिक प्रमाणपत्र बनाए जा रहे थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक महीने की छानबीन और निगरानी के बाद एसआईटी ने असम के विभिन्न स्थानों से तीनों आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी को बेलटोला, गुवाहाटी से गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य दो को असम के कोकराझार से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं। इस रैकेट में शामिल उनके अन्य साथियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।