केंद्रीय गृह मंत्री के पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाने के बाद एम्स से डिस्चार्ज किया
-
शाह को 18 अगस्त को पोस्ट कोविड केयर के लिए एम्स में भर्ती किया गया
2 अगस्त को शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी
नयी दिल्ली 31 अगस्त (एजेंसी) ताज़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाने के बाद एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया हैं। ज्ञात हो कि 55 वर्षीय शाह को 18 अगस्त को पोस्ट कोविड केयर के लिए एम्स में भर्ती किया गया था। बता दे कि गृह मंत्री को शरीर में दर्द, थकान और चक्कर की शिकायत के चलते एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया की देखरेख में इलाज चल रहा था। हालाँकि 2 अगस्त को शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बात मेदांता हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती करवाया गया था। 14 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी से दे दी गयी थी।
सूत्रों के अनुसार देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 36 लाख 19 हजार 169 हो गई है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 79 हजार 457 नए मरीज सामने आए। इसके पहले शनिवार को सबसे ज्यादा 78 हजार 479 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, 960 लोगों ने जान गंवा दी। ये आंकड़े covid19india के मुताबिक हैं।