- 13 जनवरी को नए कृषि कानूनों की कॉपी जलाकर लोहड़ी मनाएंगे
- 23 जनवरी को नेताजी बोस के जन्मदिन के अवसर पर किसान दिवस
- किसान KMP एक्सप्रेसवे पर मार्च निकालेंगे
नई दिल्ली 04 जनवरी (एजेंसी) आज यानी कि सोमवार को किसानों की सरकार के साथ 8वें दौर की मीटिंग होने जा रही है। ऐसे में किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो आंदोलन और तेज करेंगे। सूत्रों के अनुसार सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान नेता मनजीत सिंह राय ने बीते रविवार को कहा कि किसान 13 जनवरी को नए कृषि कानूनों की कॉपी जलाकर लोहड़ी मनाएंगे और 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर पर किसान दिवस भी मनाएंगे। बता दे कि सोमवार को होने वाली बैठक में किसानों के बड़े मुद्दों का हल भी निकल सकता है, जिसके चलते सरकार समर्थन मूल्य (MSP) और एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (APMC) के मुद्दों पर लिखित में भरोसा दे सकती है। इतना ही नहीं ऐसी व्यवस्था की जा सकती है कि प्राइवेट कंपनियां मंडियों में MSP से कम भाव पर फसलों की खरीद नहीं कर पाएं।
बता दे कि 6 से 20 जनवरी तक देश जागृति पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसी दिन किसान KMP एक्सप्रेसवे पर मार्च निकालेंगे। शाहजहांपुर पर मोर्चा लगाए किसान भी दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। 13 जनवरी को लोहड़ी के दिन देशभर में किसान संकल्प दिवस मनाया जाएगा। 18 जनवरी को महिला किसान दिवस मनाया जाएगा।23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में आजाद हिंद किसान दिवस मनाकर सभी राजधानियों में राजभवनों के बाहर डेरा डालेंगे। ज्ञात हो कि गाजीपुर बॉर्डर पर UP के किसान कश्मीर सिंह (75) ने फंदा लगाकर जान दे दी। उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा कि आखिर हम कब तक यहां सर्दी में बैठे रहेंगे। सरकार सुन नहीं रही है, इसलिए अपनी जान दे रहा हूं। ताकि कोई हल निकले।