डोला सेन ने एक लॉकेट पहना था जिसमे नो एनआरसी, नो सीएए लिखा हुआ था
-
पीठासीन उपसभापति कहकशां परवीन ने उन्हें अपना लॉकेट हटाने को कहा
नई दिल्ली, 19 मार्च (एजेंसी)। गुरुवार को राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस सदस्य डोला सेन ने गले में एक लॉकेट पहना था जिसमे नो एनआरसी, नो सीएए लिखा हुआ था, तुरंत ही इन्हें ये लॉकेट हटाने को कहा गया ।
सदन में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान जब तृणमूल सदस्य डोला सेन बोलने के लिए खडीं हुयीं तो पीठासीन उपसभापति कहकशां परवीन ने उन्हें अपना लॉकेट हटाने को कहा क्योंकि उनके लॉकेट पर नो एनआरसी, नो सीएए लिखा हुआ था |
जबकि इस मामले में डोला सेन का कहना है कि यह उनका आभूषण है। जिसके बाद आसन ने उनसे सदन की गरिमा का सम्मान करने को कहते हुए उनपर जोर डाला गया जिसके बाद डोला सेन ने गले में पहना लॉकेट उतार दिया।