राजस्थान और पंजाब में बढती शीतलहर को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी
-
जैसलमेर के चांदन इलाके में बीती रात टेंपरेचर माइनस (-)1.5 डिग्री था
20 दिसंबर से ठंड से कुछ राहत मिलने के आसार
नयी दिल्ली 18 दिसम्बर (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार मौसम विभाग ने राजस्थान और पंजाब में बढती शीतलहर को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। बता दे कि टेंपरेचर सामान्य से 2-4 डिग्री नीचे आने पर ये अलर्ट जारी किया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान में जैसलमेर के चांदन इलाके में बीती रात टेंपरेचर माइनस (-)1.5 डिग्री था। कश्मीर में लगातार बर्फबारी हो रही है। हिमाचल के कई इलाकों में भी टेंपरेचर माइनस में जाने से वहां बर्फ जमने लगी है। जैसलमेर के चांदन इलाके में रात का तापमान माउंट आबू से भी नीचे चला गया। जी हां, चांदन में माइनस 1.5 डिग्री और माउंट आबू में माइनस 1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के 20 शहरों में मिनिमम टेंपरेचर 10 डिग्री और 8 जगहों पर 4 डिग्री से कम रह गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिन कड़ाके की ठंड पड़ेगी। वहीँ दिल्ली में तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है, जबकि मौसम विभाग के अनुसार 20 दिसंबर से ठंड से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। पंजाब में बढती थांग को देखते हुए अमृतसर से चलने वाली 10 ट्रेनें कोहरे की वजह से फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। लुधियाना में अगले 2 दिन घना कोहरा छाया रहेगा।
#WATCH Thick blanket of fog envelops Ludhiana, Punjab
According to IMD, fog will continue to hover over the city for the next two days pic.twitter.com/IvYKbXArV6
— ANI (@ANI) December 18, 2020