- कोरोना वायरस की जांच का औसत 64 हजार के पार
- आठ करोड़ 89 लाख 45 हजार 107 पर पहुंच गया
- वायरस की औसत जांच 64 हजार 396 पर पहुंच गई
नई दिल्ली। देश में प्रति 10 लाख की आबादी पर कोरोना वायरस की जांच का औसत 64 हजार को पार कर गया है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़़ो में बताया गया कि देश में 12 अक्टूबर को कोरोना वायरस नमूनों की जांच दस लाख 73 हजार 14 रही और कुल आंकड़ा आठ करोड़ 89 लाख 45 हजार 107 पर पहुंच गया।
इस आधार पर प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना वायरस की औसत जांच 64 हजार 396 पर पहुंच गई। कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक रोज में रिकार्ड 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच की गई थी।
देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के भयावह रुप के बीच सुकून यह है कि पिछले पांच सप्ताह से लगातार नये मामलों में दैनिक औसत आधार पर तेजी से कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय के आज के आंकड़ो के अनुसार नौ से 15 सितंबर के दौरान रोजाना औसतन कोरोना के नये मामले 92 हजार 830 थे जो सात अक्टूबर से 12 अक्टूबर की अवधि में घटकर दैनिक 72 हजार 576 रह गए।