प्रियंका गांधी वाड्रा श्रमिकों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल किये
-
मुख्यमंत्री योगी ने श्रमिकों को लेकर दिया था बड़ा बयान
प्रियंका ने सोशल मीडिया पर करी मजदूरों के हक़ की बात
नई दिल्ली, 27 मई (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा श्रमिक एवं कामगारों को लेकर की गयी घोषणा के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सवाल करते हुए पूछा कि क्या राज्य की भाजपा सरकार मजदूरों को बंधुआ बनाना चाहती है या सरकार उनके संवैधानिक अधिकार खत्म करना चाहती है। बता दे कि योगी ने बयान दिया था कि अगर किसी राज्य को कामगारों की आवश्यकता होगी तो उनकी मांग पर सामाजिक सुरक्षा की गारंटी राज्य सरकार देगी, बीमा कराएगी और श्रमिक एवं कामगार को हर तरह की सुरक्षा देगी।
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी ने ये भी कहा था कि इसके साथ ही कोई भी राज्य सरकार बिना अनुमति के उत्तर प्रदेश के लोगों को श्रमिक व कामगार के रूप में लेकर नहीं जाएगी। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि श्रमिकों की मदद करने के बजाय उप्र सरकार का एक हैरतअंगेज फैसला आ गया कि श्रमिकों को उनकी अनुमति के बिना कोई श्रम के लिए नहीं ले जा सकेगा।
श्रमिकों की मदद करने के बजाय उप्र सरकार का एक हैरतअंगेज फैसला आ गया कि श्रमिकों को उनकी अनुमति के बिना कोई श्रम के लिए नहीं ले सकेगा।
क्या सरकार श्रम को बंधुआ बनाएगी? क्या सरकार श्रमिकों से उनके संवैधानिक अधिकार को ख़त्म करना चाहती है? 1/2https://t.co/kc1ED6HO6f
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 27, 2020
उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि क्या सरकार श्रमिकों को बंधुआ बनाएगी? क्या सरकार श्रमिकों से उनके संवैधानिक अधिकार को ख़त्म करना चाहती है? प्रियंका के मुताबिक श्रमिकों के मुद्दे को संवेदना के साथ हल करना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सब राजनीति को परे रखके मदद करने के लिए तैयार हैं लेकिन अंहकार व राजनीति से उनकी समस्याओं को और बढ़ाने के इस प्रयास को हम सफल नहीं होने देंगे।
..श्रमिकों के मुद्दे को संवेदना के साथ हल करना होगा। इसके लिए हम सब राजनीति को परे रखके मदद करने के लिए तैयार हैं लेकिन अंहकार व राजनीति से उनकी समस्याओं को और बढ़ाने के इस प्रयास को हम सफल नहीं होने देंगे। 2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 27, 2020