प्रभावित शहरों के नगर निगम आयुक्तों और जिला मजिस्ट्रेटों के साथ कैबिनेट सचिव की बैठक
-
बैठक में संबंधित जिलाधिकारी या जिला मजिस्ट्रेट भी भाग लेंगे
वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सम्पन्न होगी ये बैठक
नई दिल्ली, 28 मई (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस से प्रभावित मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई समेत 13 अन्य शहरों के नगर निगम आयुक्तों और जिला मजिस्ट्रेटों के साथ कैबिनेट सचिव राजीव गौबा बैठक करेंगे। बता दे कि वीडियो कांफ्रेंस के जरिए होने वाली इस बैठक में संबंधित राज्यों के मुख्य सचिव एवं प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) भी शामिल होंगे ।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई, चेन्नई, दिल्ली/नई दिल्ली, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता/हावड़ा, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लूर के नगर निगम आयुक्त इस बैठक में शामिल होंगे। अधिकारी ने बताया कि बैठक में संबंधित जिलाधिकारी या जिला मजिस्ट्रेट भी भाग लेंगे।