- केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘अहमद पटेल जी के निधन की खबर सुन स्तब्ध हूं
- उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं
- कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उनकी स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं बढ़ गई थीं
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर बुधवार को शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘अहमद पटेल जी के निधन की खबर सुन स्तब्ध हूं। उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (71) का बुधवार को निधन हो गया। उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था।
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उनकी स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं बढ़ गई थीं।