रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 1 जून से बढ़ोतरी
-
दिल्ली में 1 रुपए, कोलकाता में 4.5 रुपए, मुंबई में 3.50 रुपए और चेन्नई में 4 रुपए महंगा
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ायी
नई दिल्ली 01 जुलाई (एजेंसी) कोरोना महामारी की मार झेल रही आम जनता को पिछले कुछ समय से प्रतिदिन बढ़ने वाले पेट्रोल डीजल कीमतों से परेशान चल रहे है, ऐसे में आम जन्य को 1 जुलाई यानी कि आज से एक और बड़ा झटका लगने वाला है । प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जुलाई से देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी है । सूत्रों के अनुसार 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में दिल्ली में 1 रुपए प्रति सिलेंडर महंगा होने के साथ इसकी कीमत 594 रुपए हो गयी है, वहीँ कोलकाता में 4.5 रुपए, मुंबई में 3.50 रुपए और चेन्नई में 4 रुपए महंगा हुआ।
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 1 जून को भी बढ़ोतरी के गई थी। तब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला बिना सब्सिडी का रसोई गैस सिलेंडर 11.50 रुपए महंगा किया गया था। कोलकाता में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर में 31.5 रुपए की तेजी आई थी। इसी तरह मुंबई में 11.50 रुपए की और चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैसे सिलेंडर की कीमत में 37 रुपए का इजाफा हुआ था।