नई दिल्ली, 30 मार्च (एजेंसी)। पुरे देश में जारी लॉकडाउन के बीच सभी लोग अपने हिसाब से जरूरतमंदों की मदद करने में लगे हैं, ऐसे में घोंडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय महावर ने लोगों के बीच राशन बांट चर्चा बटोर रहे है ।
आज उन 82 परिवारों को राशन व दवाई की मोदी किट उपलब्ध कराया,जो मेरे क्षेत्र में पाकिस्तान से विस्थापित होकर रह रहे हैं,वो अपने ही हैं,जिनके पास ना तो कोई सरकारी सुविधा पंहुच पाती है और ना ही आसानी से कोई NGO
धन्यवाद @narendramodi जी @JPNadda जी @ManojTiwariMP जी @siddharthanbjp जी pic.twitter.com/qtAjN73uat— Ajay Mahawar (@AjayMahawarBJP) March 28, 2020
पूर्वी दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के पास रह रहे पाकिस्तानी शरणार्थियों के बीच विधायक अजय महावर ने राशन वितरित किया। बता दें कि यहां 90 परिवार बड़ी मुश्किल से अपना गुजर-बसर कर रहे हैं।
कोरोना से पैनिक हो दिल्ली बोर्डर पर इकट्ठे प्रवासियों के विषय पर आदरणीय PM श्री @narendramodi जी,CM श्री @ArvindKejriwal जी देश के HM श्री @AmitShah जी,UD Minister sh @HardeepSPuri ji दिल्ली के transport minister sh @kgahlot and Railway Minister sh @PiyushGoyal ji से निवेदन है pic.twitter.com/T5Mpq0nU6j
— Ajay Mahawar (@AjayMahawarBJP) March 28, 2020
राशन मिलने के बाद लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। बीजेपी विधायक का आरोप था कि दिल्ली सरकार की तरफ से इन्हें कोई सहायता नहीं मिल रही थी। वहीं उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से इन लोगों की मदद की गई है।