- एनएसजी कार्मिकों और उनके परिजनों को बधाई दी है
- एनएसजी के स्थापना दिवस पर एनएसजी ब्लैक कैट कार्मिकों और उनके परिजनों को बधाईयां
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के स्थापना दिवस पर एनएसजी कार्मिकों और उनके परिजनों को बधाई दी है। मोदी ने टि्वटर पर अपने संदेश में कहा,“ एनएसजी के स्थापना दिवस पर एनएसजी ब्लैक कैट कार्मिकों और उनके परिजनों को बधाईयां। भारत के सुरक्षा तंत्र में एनएसजी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
यह अत्यंत साहस और व्यावसायिकता के साथ जुड़ा हुआ है। भारत को सुरक्षित और संरक्षित रखने में एनएसजी के प्रयासों पर देश को गर्व है।” एनएसजी की स्थापना 15 अक्टूबर 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मृत्यु के बाद की गयी थी।