-
सांसद मनोज तिवारी ने भाजपा और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया
-
कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आये कार्यकर्ताओं को प्रशास्ति पत्र दिए
-
सम्मान देने का कार्यक्रम तिवारी के घर पर ही आयोजित किया गया
नई दिल्ली, 02 जुलाई (एजेंसी)। कोरोना संक्रमण के प्रसार के दौरान पीड़ित लोगों को सहायता करने वाले भाजपा और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने सम्मानित करते हुए प्रशास्ति पत्र दिए। सूत्रों के अनुसार तिवारी ने करीब सवा सौ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया तथा सम्मान देने का कार्यक्रम उन्होंने अपने निवास स्थान पर ही आयोजित किया ।
तिवारी ने कहा कि आज जब देश और दुनिया में कोरोना पीड़ितों की मदद करने पर सरकारी तंत्र के लोग और सामाजिक कार्यकर्ता संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। यहां तक कि कई लोगों की जाने तक चली गई हैं। ऐसे में जो लोग अभी भी लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं उनका सम्मान करना हमारे समाज के साथ-साथ हर एक सांसद की जिम्मेदारी है और एक सांसद के रूप में हमारा कर्तव्य भी बनता है।
उन्होंने कहा कि अब तक मैंने हजारों कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी केंद्र सरकार देश के करोड़ों लोगों की प्राणों की रक्षा के लिए पूरी तरह कृत संकल्प हैं और निरंतर जनता के बीच जाकर काम कर रहे हैं।