सोशल मीडिया पर नड्डा ने विशाखापत्तनम में गैस रिसाव की घटना पर दुःख व्यक्त किया
-
पार्टी कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की मदद करने का आग्रह किया
नई दिल्ली, 08 मई (एजेंसी)। विशाखापत्तनम के रासायनिक संयंत्र में गैस रिसाव की घटना पर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की हर संभव मदद करने को कहा है।
सोशल मीडिया पर नड्डा ने लिखा कि विशाखापत्तनम में गैस रिसाव की त्रासदीपूर्ण घटना से बेहद दुखी हूं। मैं इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। मैं सभी की कुशलता की कामना करता हूं।
Deeply pained to hear about the tragic gas leak in Visakhapatnam. My deepest condolences to the families of the deceased, I pray for the well being of all.
I urge party workers to provide all possible relief in coordination with the administration, following all health protocols.— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 7, 2020
उन्होंने कहा कि मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से स्वास्थ्य संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रशासन के साथ राहत कार्य में हर संभव समन्वय स्थापित करने की अपील करता हूं। गौरतलब है कि संयंत्र से गैस रिसाव के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है और करीब 100 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
Spoke to officials of MHA and NDMA regarding the situation in Visakhapatnam, which is being monitored closely.
I pray for everyone’s safety and well-being in Visakhapatnam.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2020