- पार्टी में बड़ी संख्या में लोग हुक्के का सेवन कर रहे थे जबकि दिल्ली में हुक्का प्रतिबंधित है
- पूछताछ में सामने आया कि कैफे में नए साल से पहले कुछ दोस्तों ने पार्टी रखी थी
- पुलिस ने पार्टी में बैगर मास्क पहुंचे लोगों पर भी कार्रवाई
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (एजेंसी)। दिल्ली के मोती नगर स्थित एक कैफे पर मोती नगर थाना पुलिस ने छापा मारा, जहां पार्टी में हुक्का परोसा जा रहा था। पुलिस ने कैफे के मालिक के खिलाफ आईपीसी और सिगरेट एवं तंबाकू उत्पाद निषेध कानून के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने पार्टी में बगैर मास्क पहुंचे लोगों पर भी कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें : Farmer protest : बुराड़ी में किसानों ने की प्याज की खेती, निरंकारी समागम का नाम बदलकर किया ‘किसानपुर’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 26 दिसंबर की रात 12.45 बजे मोती नगर राजा गार्डन मेन रोड पर मौजूद एलएसडी कैफे से डीजे बजने की तेज आवाज आ रही थी। गश्त पर निकले पुलिसकर्मी कैफे में पहुंचे तो वहां पार्टी चल रही थी। पार्टी में मौजूद बड़ी संख्या में लोगों ने न तो मास्क लगाया हुआ था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे थे।
पार्टी में बड़ी संख्या में लोग हुक्के का सेवन कर रहे थे जबकि दिल्ली में हुक्का प्रतिबंधित है। पुलिस ने कैफे के मालिक रोहित कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि कैफे में नए साल से पहले कुछ दोस्तों ने पार्टी रखी थी।
यह भी पढ़ें : मेरे ख्याल से एक आपकी नीयत ही ऐसी चीज है जो मायने रखती है : सारा अली खान