- कोविंद ने स्वामी विवेकानंद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी
- विवेकानंद विशेष रूप से युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत रहे
- विवेकानंद की शिक्षाएँ हम सभी को प्रेरित करती रहती हैं
नई दिल्ली, 12 जनवरी (एजेंसी)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मंगलवार को उन्हें याद किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री कोविंद ने ट्वीट करके कहा, “ स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।
संपूर्ण मानवता, विशेष रूप से युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत रहे विवेकानन्द ने भारत की आध्यात्मिक विरासत को पुनर्जीवित किया और वैश्विक स्तर पर इसे केंद्र में लाया।” उन्होंने आगे लिखा, “ उनकी (विवेकानन्द की) शिक्षाएँ हम सभी को प्रेरित करती रहती हैं।”
My humble tributes to Swami Vivekananda on his birth anniversary. An inspiration for entire humanity, for the youth in particular, he revitalized India's spiritual heritage and brought it centrestage at the global arena. His teachings continue to inspire all of us.
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 12, 2021