आरपीएफ कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद रेल भवन को सील किया गया
-
दो दिन के लिए किया गया रेल भवन को बंद
गुरुवार एवं शुक्रवार को अच्छी तरह से सैनिटाइज़ करने की प्रक्रिया
नई दिल्ली, 14 मई (एजेंसी)। रेल सुरक्षा बल (RPF) के एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमण टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद कल रात रेल मंत्रालय के मुख्यालय रेल भवन को दो दिन के लिए बंद करने यानी कि गुरुवार एवं शुक्रवार को बंद रखने का फैसला लिया गया है । इसके बाद शनिवार एवं रविवार को अवकाश होने के चलते अब रेल भवन 4 दिन के बाद सोमवार को खुलने की पुष्टि की गयी है । बता दे कि यह निर्णय चौथे तल पर आरपीएफ के कार्यालय में एक कर्मचारी के कोरोना पॉज़िटिव पाये जाने के मद्देनज़र लिया गया है।
Rail Bhavan, the headquarters of the Indian Railways will be closed for two days after a Railway Protection Force ( RPF ) staffer tested positive for #coronavirus. https://t.co/t03Ta2zfPx
— Deccan Herald (@DeccanHerald) May 13, 2020
रेल भवन को गुरुवार एवं शुक्रवार को अच्छी तरह से सैनिटाइज़ कराया जाएगा। रेल भवन के चौथे तल पर तैनात करीब सात आठ कर्मचारियों को उनके घरों में ही क्वारेंटाइन किया गया है जो संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आये थे।