- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आज सभी को शुभकामनाएं
- प्रेषित करते हुए कहा कि उपभोक्ता अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए सदैव जागरुक रहें
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आज सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि उपभोक्ता अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए सदैव जागरुक रहें।
श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा कि जागरुक नागरिक ही प्रदेश और देश की प्रगति और उन्नति में अपना अधिकतम योगदान दे सकते हैं। उन्होंने नागरिकों से सचेत रहने और अपने अधिकारों एवं हितों को सुरक्षित रखने का अनुरोध किया है।