छह राज्यों की पुनर्विचार याचिका को आज सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया
-
नीट-यूजी परीक्षा 13 सितंबर को होनी निश्चित
जेईई मेन की परीक्षा 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है
नयी दिल्ली 4 सितम्बर (एजेंसी) जेईई-नीट के होने वाली परीक्षाओं को रद्द कराने के लिए दायर की गई छह राज्यों की पुनर्विचार याचिका को आज सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है, जिसके बाद नीट-यूजी परीक्षा 13 सितंबर को होनी निश्चित हो गयी है। बता दे कि जेईई मेन की परीक्षा 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है। 17 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा परीक्षा होने के सम्बन्ध में दिए गये आदेश के बाद छह राज्यों के कैबिनेट मंत्रियों ने 28 अगस्त को इस मामले में पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी।
सूत्रों के अनुसार याचिका दायर करने वाले राज्यों में पंजाब, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र शामिल हैं। देश भर में महामारी और कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए स्टूडेंट्स, पैरेंट्स, कई छात्र संगठन और राजनीतिक दलों ने परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी।
#BREAKING: Supreme Court dismisses petition by cabinet ministers of six non-BJP ruled states seeking review if August 17 order allowing holding of NEET-UG and JEE (Mains) examinations.
vis – @nidhiindiatv
— 11 Petitioners In Supreme Court for JEE_NEET (@11Petitioners) September 4, 2020
वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विरोध के बावजूद कोरोना से बचाव के लिए जरूरी गाइडलाइंस के साथ जेईई मेन 1 सितंबर से शुरू कर दी गई है। यह 6 सितंबर तक चलेगी। उधर, मेडिकल में एडमिशन के लिए होने वाली नीट परीक्षा 13 सितंबर को होगी।
NEET-UG and JEE(Mains) examinations to go ahead as the apex court dismisses review petition filed by cabinet ministers of six states challenging August 17 order. As the SC rightly said, though there is a pandemic situation, but ultimately life has to go on. #JEENEET
— P C Mohan (@PCMohanMP) September 4, 2020