- कोरोना वैक्सीनेशन से पहले आज सबसे बड़ी रिहर्सल की जाएगी
- सभी 736 जिलों में एक साथ टीकाकरण का ड्राई रन
- 33 राज्यों जिनमे हरियाणा, हिमाचल और अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर
नई दिल्ली 08 जनवरी (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार देश में कोरोना वैक्सीनेशन से पहले आज सबसे बड़ी रिहर्सल की जाएगी। आज देश के सभी 736 जिलों में एक साथ टीकाकरण का पूर्वाभ्यास यानी कि ड्राई रन किया जाएगा, जिसके चलते देश के सभी राज्यों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज देश के 33 राज्यों जिनमे हरियाणा, हिमाचल और अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर और सभी केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वैक्सीन का दूसरा ड्राई रन शुरू हो रहा है। इस ड्राई रन के तहत इस बात की तैयारी की जा रही है कि कैसे लोगों को कोरोना वैक्सीन लगानी है और उसकी पूरी प्रक्रिया क्या है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन देखने चेन्नई में मौजूद हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने यहां राजीव गांधी सरकारी सामान्य अस्पताल का दौरा किया। यहां उन्होंने तैयारियां का जायाजा लिया।
Three-day national immunisation drive for Polio will begin on January 17. This is essential to maintain the overall immunity level of our country particularly pertaining to polio: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/8tJ8ECRZBl
— ANI (@ANI) January 8, 2021
चेन्नई में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कम समय में, भारत ने टीकों का विकास करके अच्छा किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले कुछ दिनों में, निकट भविष्य में हम अपने देशवासियों को ये टीके देने में सक्षम होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमने सुनिश्चित किया है कि राष्ट्रीय स्तर से लेकर जमीनी स्तर तक लोगों को हर विवरण से अवगत कराया जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि 2 जनवरी को हमने देश के लगभग 125 जिलों में ड्राई रन चलाया था और आज हम देश भर के 736 जिलों यह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि COVID19 टीकाकरण कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने और लाभार्थियों के सर्वोत्तम तरीके से सहयोग के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों से अनुरोध करें।
Second dry run for administration of COVID19 vaccine underway at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Delhi. pic.twitter.com/gV1WAbbbGY
— ANI (@ANI) January 8, 2021